माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक छात्रों में मानसिक स्वास्थ्य का तुलनात्मक विश्लेषण: सागर जिले का अध्ययन

Authors

  • Nanda Rajak Research Scholar, Swami Vivekanand University Sagar M.P.
  • Siya Ram Yadav Professor, Education Department, Swami Vivekanand University.

DOI:

https://doi.org/10.69968/ijisem.2024v3i139-52

Keywords:

मानसिक स्वास्थ्य, छात्र-छात्राएँ, माध्यमिक विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तुलनात्मक अध्ययन, टी-परीक्षण, संज्ञानात्मक, आत्म-प्रभावकारिता, जीवन अभिवृत्ति, लिंग भिन्नता

Abstract

यह शोध अध्ययन माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य स्तर की तुलना पर केन्द्रित है। अध्ययन का उद्देश्य संज्ञानात्मक, सामाजिक, भावनात्मक, शारीरिक, आत्म-सम्मान, आत्म-प्रभावकारिता, जीवन अभिवृत्ति एवं समग्र मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न आयामों का विश्लेषण करना था। शोध में 600 छात्र-छात्राओं को सम्मिलित किया गया, जिसमें प्रत्येक स्तर एवं लिंग के अनुसार तुलनात्मक विश्लेषण किया गया। प्राप्त आंकड़ों का विश्लेषण ‘टी- परीक्षण’ विधि द्वारा किया गया। निष्कर्षों से ज्ञात हुआ कि कुछ मानसिक स्वास्थ्य घटकों में दोनों शैक्षणिक स्तरों के विद्यार्थियों के मध्य समानता पाई गई, जबकि कुछ घटकों—जैसे शारीरिक स्वास्थ्य, आत्म-प्रभावकारिता, जीवन अभिवृत्ति में उल्लेखनीय अंतर पाया गया। वहीं, लिंग आधारित तुलना में भी विभिन्न घटकों में आंशिक अंतर देखने को मिला। यह अध्ययन विद्यालयी स्तर, वातावरण और लिंग के अनुसार मानसिक स्वास्थ्य में विद्यमान भिन्नताओं को समझने में सहायक सिद्ध होता है तथा इसके आधार पर विद्यार्थियों के मानसिक विकास हेतु शिक्षकों, अभिभावकों और नीति निर्माताओं को उपयोगी सुझाव प्रदान किए गए हैं।

References

[1] हे एवं असमान ए.एफ. (2003), उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के किशोर छात्रों कीसामान्य स्व आत्म प्रत्यय एवं संवेगात्मक स्थिरता के मध्य अध्ययन, इंटरनेशनल जर्नल एण्ड डिसिबेलिटी डेवलव्पमेंट एण्ड एजुकेशन, 50(1), पृ.77-91.

[2] चौधरी मीनाक्षी एवं आराधना (2006), "उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के किशोर छात्रों की उच्च एवं निम्न संवेगात्मक बुद्धि और मानसिक स्वास्थ्य के मध्य अध्ययन", रिसर्च पेपर जनरल ऑफ साइक्लॉजी लिग्ंवा वाल्यूम 37(02), पृ.175-179.

[3] रहमत उल्लाह टी.के., राजू एम.ब्ही.आर. (2007), "विद्यालयी छात्र-छात्राओं के मध्य समायोजन की समस्या का अध्ययन" जनरल ऑफ द इंडियन अकेडमी आफ एप्लाइड साइक्लॉजी 33 (01), पृ.73-79.

[4] हुसैन ए कुमार और हुसैन ए (2008), उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अध्ययनरत किशोर छात्रों की तनाव भग्नाशा एवं समायोजन का अध्ययन, जनरल ऑफ द इंडियन अकेडमी आफॅ एप्लाइड साइक्लॉजी, 34(01).

[5] गुप्ता गरिमा एवं सुशील कुमार (2010), "किशोर विद्यार्थियों की स्वयं की प्रभावकारिता और संवेगात्मक बु़द्ध से मानसिक स्वास्थ्य के बीच सम्बन्धों का पता लगाने के लिए अध्ययन", रिसर्च पेपर जनरल ऑफ इंडियन एकेडमी ऑफ एप्लाइड साइक्लॉजी वाल्यूम 36(01), पृ.61-67.

[6] जैन मृदुला (2010), "कामकाजी एवं गैर कामकाजी महिलाओं के बच्चों के समायोजन निराशा एवं आकांक्षाओं के स्तर के प्रभाव का अध्ययन", पी.एच.डी. इन एजुकेशन, आगरा विश्वविद्यालय.

[7] सिंह आर. पी. (2012), "उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के मध्य सृजनात्मकता के सम्बन्ध में समायोजन निराशा एवं आकांक्षा के स्तर का अध्ययन", पी.एच.डी. इन एजुकेशन आगरा विश्वविद्यालय.

[8] बासु एस. (2012), "माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के मध्य पारिवारिक संरचना लिंग एवं कक्षा के दिशा निर्देशन एवं समायोजन की योग्यता का पता लगाना", स्कालरली रिसर्च जनरल आफ इंन्टरडीसीप्लीनरी स्टडीस, नवम्बर, वाल्यूम 01(3), पृ.430-438.

[9] प्रतिमा एच.पी. एवं डॉ. यू. कुलसम (2013), "माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के मध्य सामाजिक बुद्धि एवं मानसिक स्वास्थ्य के बारे में अध्ययन",एजुकेशन विभाग, बैंगलौर यूनिवर्सिटी, इण्डियन जर्नल ऑफ रिसर्च, वाल्यूम 2(11), पृ.70-73.

[10] जयस्वाल एवं कुमार (2013), माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के मध्य शासकीय एवं अशासकीय दोनों गु्रपो के मध्य मानसिक स्वास्थ्य के बारे में अध्ययन, इंटरनेशनल जर्नल ऑफ विहेवीरियल एण्ड मूवमेंट साइंस, वाल्यूम 02(2), पृ.31-36.

Downloads

Published

30-03-2024

Issue

Section

Articles

How to Cite

[1]
Rajak, N. and Yadav, S.R. 2024. माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक छात्रों में मानसिक स्वास्थ्य का तुलनात्मक विश्लेषण: सागर जिले का अध्ययन. International Journal of Innovations in Science, Engineering And Management. 3, 1 (Mar. 2024), 39–52. DOI:https://doi.org/10.69968/ijisem.2024v3i139-52.